Bihar

Bihar Government 2024 : अब जमीन खरीदने के लिए बिहार सरकार देगी एक-एक लाख रुपये.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Government 2024 : अब जमीन खरीदने के लिए बिहार सरकार देगी एक-एक लाख रुपये.

 

 

बिहार के भूमिहीन लोग भी अब जमीन खरीद सकेंगे। राज्य सरकार उन्हें एक-एक लाख रुपए देगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी। बैठक में 38 प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गयी।

   

भूमिहीनों को जमीन खरीदने के लिए मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना, 2024 को मंजूरी दी गई। इसके तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों को जमीन खरीद के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। इस राशि से वे न्यूनतम तीन डिसमिल जमीन खरीद सकेंगे। वर्तमान में सरकार वासभूमि विहीन परिवारों को 5 डिसमिल सरकारी भूमि उपलब्ध कराती है।

दरअसल, पिछले दिनों समीक्षा में यह देखा गया कि वर्तमान नीति के तहत एमवीआर दर पर संबंधित भू-धारियों से रैयती भूमि खरीदने में कठिनाई आ रही है, क्योंकि भूधारियों द्वारा भूमि देने में असमर्थता प्रकट की जाती है। फलस्वरूप विभाग द्वारा आवंटित राशि का जिलों द्वारा समुचित व्यय नहीं होता है।

Leave a Comment