Amrit Bharat Train : बिहार के कोसी क्षेत्र के यात्रियों को अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को झंझारपुर में इस अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे के अनुसार इस ट्रेन को सहरसा से सरायगढ़ जंक्शन होते हुए मधुबनी, दरभंगा, अयोध्या, वाराणसी के रास्ते आनंद बिहार के लिए चलाया जाएगा।

इस बीच खबर है कि बुधवार को इस ट्रेन का सफल ट्रायल किया। इस ट्रेन को सहरसा से घोघरडीहा (मधुबनी) तक अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ाया गया। इस दौरान अमृत भारत ट्रेन ऐतिहासिक कोसी महासेतु से भी गुजरी। नई अमृत भारत ट्रेन सहरसा से दिल्ली होकर अमृतसर तक चलाई जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को इस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। समस्तीपुर रेल मंडल के पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हैं।



जानकारी के अनुसार दूसरे ट्रायल के दौरान बुधवार को अमृत भारत का रैक सहरसा से कोसी महासेतु होकर घोघरडीहा तक चलाई गई। इस दौरान सुपौल से सरायगढ़ के बीच ट्रेन की गति 70 किमी प्रति घंटा रही। कोसी महासेतु पर ट्रेन को 15 की स्पीड से चलाया गया। वहीं घोघरडीहा की तरफ से वापस लौटने में कोसी महासेतु पर ट्रेन की स्पीड 50 रही।

बता दें कि बिहार की पहली अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली के बीच पिछले साल शुरू की गई थी। अब सहरसा से अमृतसर तक ऐसी दूसरी ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। पुश-पुल तकनीक पर आधारित यह ट्रेन तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ियों में से एक है। इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर समेत 22 कोच हैं।
