Bihar Budget 2025 : बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीतीश सरकार का बजट पेश किया। सम्राट चौधरी ने इस बार करीब 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। बिहार बजट में इस बार नीतीश सरकार ने किसानों, युवाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए कई तरह की घोषणाएं की हैं। वहीं, नीतीश सरकार ने एक बार फिर महिलाओं को कई सुविधाएं देने का ऐलान किया है। इससे पहले सम्राट चौधरी लाल रंग का बैग लेकर विधानसभा पहुंचे। बता दें, 2024-25 के लिए सालाना बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये घोषित किया गया।
वहीं इससे पहले आरजेडी ने नीतीश सरकार से बड़ी मांग की। आरजेडी विधायक और मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाना चाहिए। 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को 400 रुपये की जगह 1500 रुपये दिए जाने चाहिए।
झूठे वादे करती है बिहार सरकार: आरजेडी
अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आगे कहा कि जातिगत सर्वे में 94 लाख गरीब परिवारों की पहचान की गई थी। गरीब परिवारों को दो लाख देने की योजना बनी थी लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिए जाने चाहिए। बिहार सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है। उसे पूरा नहीं करती। उसे सिर्फ सत्ता से मतलब है।
दूसरी ओर, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनावी साल है। बजट में हमेशा सभी वर्गों का ख्याल रखा जाता है। इस बार भी इसे रखा जाएगा। बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, ग्रामीण विकास और रोजगार पर ध्यान दिया जाएगा।
Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…
Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…
Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…
चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…
समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…