Bihar Board 10th Toppers : बिहार बोर्ड 10वीं में समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ने टॉप किया है। वहीं साक्षी कुमारी जिले के विभूतिपुर प्रखंड के राम नरेश शर्मा की पुत्री और जेपीएन हाई स्कूल नरहन की छात्र है। दूसरे नंबर पर अंशु कुमारी और तीसरे नंबर पर रंजन वर्मा का नाम शामिल है। तीनों स्टूडेंट को 500 में से 489 नंबर मिले हैं। इसलिए तीनों का रैंक एक है। टॉपर में 2 छात्राएं और एक छात्र है। तीनों के नंबर 498 रहे और परसेंटेज 97.80% रहा।

- साक्षी कुमारी, राम नरेश शर्मा जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर को 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है।
- अंशू कुमारी , भूपेन्द्र साह भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है।
- रंजन वर्मा , शिव शंकर सिंह उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर 500 में से 489 अंक मिले हैं और उसका पर्सेंटेज 97.80 रहा है।

बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट :
- साक्षी कुमारी 97.80 प्रतिशत रैंक 1
- अंशू कुमारी 97.80 प्रतिशत रैंक 1
- रंजन वर्मा 97.80 प्रतिशत रैंक 1
- पुनित कुमार 97.60 प्रतिशत रैंक 2
- सचिन कुमार जमुई 97.60 प्रतिशत रैंक 2
- प्रियांशु राज 97.60 प्रतिशत
- मोहित कुमार 97.40 प्रतिशत
- सूरज कुमार पांडे 97.40 प्रतिशत
- खुशी कुमारी 97.40 प्रतिशत
- प्रियांशु रंजन 97.40 प्रतिशत
समस्तीपुर के ये छात्र बने जिला टॉपर :
- जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
- जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन का छात्र प्रणव कुमार ने 486 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.
- जनता उच्च विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली के छात्र विवेक कुमार ने 483 अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया.
- उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्र अंकित कुमार ने 482 अंक लाकर आठवां स्थान प्राप्त किया.
- एनआईएमएस उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के छात्र सिद्धार्थ यदुवंशी ने 482 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया.
- आरएनएस उच्च विद्यालय सिंघियाघाट के छात्र नंद किशोर कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया.
- सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर के छात्र सुधांशु कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया.
- ताजपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बाघी की छात्रा सत्या कुमारी ने 480 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया.
- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा सरायरंजन के छात्र प्रिंस कुमार ने 480 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया.
इस साल 10वीं के एग्जाम में करीब 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख 79 हजार 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार 10वीं का पासिंग परसेंट 82.11 फीसदी रहा। टॉप 10 में 123 छात्र हैं। टॉप-5 में 25 स्टूडेंट हैं। वहीं टॉप 6 से 10 तक 98 छात्र हैं।


बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें :
- छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करें।
- ऐसा करने पर अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करें।
- साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभालें।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट मैसेज पर कैसे चेक करें:

- उम्मीदवार एसएमएस की मदद से भी बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं।
- इसके बाद मैसेज में BIHAR10 रोल नंबर टाइप करें।
- उदाहरण के लिए, अगर आपका बिहार बोर्ड मैट्रिकुलेशन रोल नंबर 23468095 है, तो आपको अपना मैसेज इस तरह लिखना होगा- BIHAR10 23468095
- इसे टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें।
- कुछ समय बाद, जिस फोन पर आपने मैसेज भेजा था, उसी फोन पर रिटर्न एसएमएस आएगा, जिसमें अंकों के बारे में पूरी जानकारी होगी।
