Bihar

Bihar News: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से, सरकार को घेरने को विपक्ष तैयार.

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज सोमवार को शुरू हो रहा है। पांच दिनों तक यह सत्र शुक्रवार तक चलेगा। इस सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। एक तरफ विपक्षी दलों ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने और सवालों को लेकर अपनी तैयारी की है। वहीं, सत्तापक्ष भी विपक्षी सदस्यों के हर सवाल का जवाब देने और सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखने के लिए मुस्तैद है। माना जा रहा है कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या समेत अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बजट सत्र हंगामेदार हो सकता है.

सत्र के पहले ही दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस सत्र के दौरान कई विधेयक भी पारित किये जाएंगे। 26 जुलाई को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। इस संबंध में संसदीय कार्य व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह सत्र छोटा है, पर काफी महत्वपूर्ण है। इसमें कई वित्तीय कार्य के साथ-साथ विधायी कार्य भी निष्पादित किये जाएंगे। हम आशा करते हैं कि सदन को सुचारू रूप से चलाने में विपक्षी सदस्य भी सहयोग करेंगे। इससे सदन में सार्थक बहस हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के गंभीर-से-गंभीर सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार और मुस्तैद है। विपक्षी सदस्यों के सभी तरह के जनहित के सवालों को सरकार ध्यानपूर्वक सुनेगी और उसका उत्तर भी देगी। कठिनाई तब आती है, जब विपक्ष सदन में निर्धारित कार्यक्रम बाधित करता है और अव्यवस्था फैलती है।

आज एनडीए विधानमंडल दल की बैठक भी

पहले दिन के सत्र के बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी। विधानमंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में यह बैठक दोपहर 12 बजे से होनी है। इस मौके पर विधानमंडल के चलते सत्र में विपक्ष के हमले का करावा जवाब देने और राज्य सरकार की उपलब्धियों को सदन में प्रभावी ढंग से रखने को लेकर रणनीति बनेगी। मुख्यमंत्री मंत्री एनडीए घटकदलों के तमाम नेताओं को निर्देश भी जारी करेंगे। सोमवार को सदन की कार्यवाही की समाप्ति के तुरंत बाद यह बैठक होगी। इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत मंत्रीगण, विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे।

जदयू की बैठक विजय चौधरी के आवास पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को शाम में होगी। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास पर यह बैठक होगी। बैठक में विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री दिशा-निर्देश सभी सदस्यों को जारी करेंगे। सदन में विपक्ष के हमले का जवाब कैसे देना है, सरकार की उपलब्धियों को सदन में विस्तार से रखने को लेकर चर्चा होगी। वहीं, सदन में सार्थक बहस और सवाल पूछने को लेकर भी सदस्यों को निर्देश जारी होगा।

Recent Posts

BPSC Teacher Murder Case : समस्तीपुर BPSC शिक्षिका हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पति ने ही की थी हत्या.

समस्तीपुर पुलिस ने दलसिंहसराय के खोकसा में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड (BPSC Teacher Murder Case )…

13 hours ago

Morwa BDO Arun Kumar Nirala : लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हुए समस्तीपुर के मोरवा बीडीओ.

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के बीडीओ अरुण कुमार निराला ने अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व…

14 hours ago

Samastipur News : सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन में होंगे शामिल, 2025 में तेजस्वी यादव का होगा राजतिलक.

Samastipur News : तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनेंगे, बिहार की जनता अब मन बना…

16 hours ago

Cyber Crime : साइबर ठगों ने टेलर मास्टर के खाते से उड़ाए एक लाख 45 हजार रुपये, पीड़ित ने पुलिस से लगायी गुहार.

Cyber Crime : समस्तीपुर में साइबर ठगों ने एक एक टेलर मास्टर के खाते से…

17 hours ago