Bihar

BDO मैडम की गाड़ी में आगे बिहार-पीछे यूपी का नंबर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
BDO मैडम की गाड़ी में आगे बिहार-पीछे यूपी का नंबर.

 

बिहार के सहरसा जिले की सौर बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) नेहा कुमारी की निजी गाड़ी एक विवाद का कारण बन गई है, जिसमें गाड़ी पर दो अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेटें देखी गईं। यह मामला तब सामने आया जब किसी ने उनकी गाड़ी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे इस अजीब स्थिति पर सवाल खड़े हो गए।

   

वायरल वीडियो में नेहा कुमारी की गाड़ी के आगे बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर (BR 06 DT 8204) और पीछे उत्तर प्रदेश का रजिस्ट्रेशन नंबर (UP 14 CJ 7708) लगा हुआ था। इस पर लोग सवाल उठाने लगे कि एक ही गाड़ी पर दो अलग-अलग राज्यों के नंबर कैसे हो सकते हैं। मामला गंभीर होते देख, BDO नेहा कुमारी ने इस पर अपनी सफाई दी और स्थिति स्पष्ट की।

नेहा कुमारी ने बताया कि उनकी गाड़ी पहले उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन करवाकर चलाई जा रही थी, लेकिन बिहार आने के बाद उन्होंने उसका रजिस्ट्रेशन बदलवाने के लिए आवेदन किया। नया नंबर मिलने के बाद गाड़ी को मुजफ्फरपुर स्थित DTO कार्यालय भेजा गया, जहां आगे की नंबर प्लेट को तो बदल दिया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से पीछे की नंबर प्लेट को नहीं हटाया जा सका। DTO ने उन्हें इसे बाहर से खुलवाने की सलाह दी, लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और कार्यालय चली आईं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी निजी गाड़ी से सिर्फ कार्यालय आती-जाती हैं, जबकि क्षेत्र में भ्रमण के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करती हैं। गाड़ी के शीशे पर ‘बिहार सरकार’ लिखा होना और प्रशासनिक बोर्ड लगना भी विवाद का हिस्सा बना, हालांकि उन्होंने इसे आवश्यक बताकर अपनी स्थिति को स्पष्ट किया।

   

Leave a Comment