Bihar

Anant Singh : बाहुबली अनंत सिंह पर कसा शिकंजा, फायरिंग मामले में सरेंडर के बाद भेजे गए बेउर जेल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Anant Singh : बाहुबली अनंत सिंह पर कसा शिकंजा, फायरिंग मामले में सरेंडर के बाद भेजे गए बेउर जेल.

 

 

Anant Singh Surrender : पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने शुक्रवार को हुए फायरिंग मामले में बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसके बाद अनंत सिंह को बेउर जेल लाया गया है, जहां उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद हैं। बता दें कि 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में फायरिंग हो गई थी। अनंत सिंह के समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई थी।

   

वहीं, इस मामले पर बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि कल से ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई थी, पुलिस इस मामले में सबूत खंगाल रही थी। पुलिस के दवाब में अनंत सिंह ने सरेंडर किया। अब उन्हें बेउर जेल भेजा जा रहा है।

बता दें कि मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और बदमाश सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग हुई थी। इस मामले में बुधवार को थाने में तीन प्राथमिकी कराई गई थी। जिनमें सोनू – मोनू के पिता के द्वारा अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

 

Leave a Comment