Bihar

Bihar Health: बिहार के हर जिले में खुलेगा आयुष्मान वेलनेस सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं.

Bihar Health: बिहार के सभी जिलों में एक अस्पताल को आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक अस्पताल को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देश पर बिहार में आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है.

प्रस्ताव तैयार करने में जुटा राज्य स्वास्थ्य समिति
इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य योजना के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसके बाद उस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की तर्ज पर काम करेगा. यहां आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं एवं जांच की व्यवस्था उपलब्ध होगी. गंभीर मरीजों को रेफरल अथवा अनुमंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज की सुविधा के लिए भेजा जाएगा.

सदर अस्पताल में खुलेंगे सेंटर
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार में आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है. देशभर के 347 जिला अस्पतालों में पहले चरण में वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी है.

यहां आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने, उनके इलाज के लिए उचित मार्ग दर्शन देने सहित तमाम कार्य किए जाएंगे, ताकि आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजों को कोई परेशानी न हो और उनका ससमय इलाज सुनिश्चित किया जा सके. मालूम हो कि देशभर में केंद्र सरकार की ओर से 2018 में आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की गयी थी. इस योजना के तहत वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार एवं चिह्नित व्यवसाय-आधारित शहरी परिवार शामिल किए गए हैं.

Recent Posts

Samastipur News : मारपीट की घटना में कार्रवाई को लेकर पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार, थाना अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव निवासी मोनू कुमार…

1 hour ago

Success Story : बचपन में बेचते थे कबाड़ ! फिर खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, जानिए इनके बारे में.

Success Story : बिहार के एक साधारण मारवाड़ी परिवार में जन्मे अनिल अग्रवाल का बचपन…

3 hours ago

Dr. Amit Gaurav : समस्तीपुर के डेंटल इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अमित गौरव की अंतर्राष्ट्रीय शोध में बड़ी उपलब्धि.

समस्तीपुर के प्रसिद्ध डेंटल इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अमित गौरव, अपने उत्कृष्ट काम और शोध के…

3 hours ago

Atul Subhash Case : अतुल सुभाष के घर पहुंची पुरुष आयोग की अध्यक्ष, कहा-‘न्याय पाने के लिए हमें एकजुट होना होगा’.

Atul Subhash Case : समस्तीपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला बड़ा…

3 hours ago