पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में एक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। मकसूदपुर गांव का रमन दास घर के पास ही किराना दुकान चलाता था। रविवार की देर रात तीन की संख्या में अपराधी उनकी दुकान पर सिगरेट लेने पहुंचा।
रमन दास ने कहा कि दुकान बंद हो गई है। अब सिगरेट नहीं मिलेगी। इससे नाराज सभी बदमाश अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। इसी बीच दुकानदार का भाई रुदल दास भी वहां पहुंच गया। थोड़ी देर में अपराधी ने बंदूक निकालकर दुकानदार 45 वर्षीय रमन दास पर फायर कर दिया।
एक की मौत
रमन को गोली लगते ही मौके पर ही वह गिर पड़ा। इसके साथ ही वहां खड़ा उसका भाई 40 वर्षीय रुदल दास को भी अपराधकर्मियों ने हाथ में गोली मार दी। साथ ही अपनी बाइक छोड़कर मौके वारदात से फरार हो गया। परिजनों ने रमन दास और रुदल दास दोनों को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। वहां चिकित्सकों ने रमन दास को मृत घोषित कर दिया। वहीं रुदल दास को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
एसपी भी पहुंचे
घटना की सूचना पर फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज अपने दलबल के साथ फतुहा अस्पताल पहुंचे। परिवार वालों से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस लगातार देर रात से ही छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों का बाइक भी जब्त कर लिया है। ग्रामीण एसपी रोशन कुमार भी मौके पर पहुंचकर छापेमारी में जुट गए हैं।
मृतक की मां क्या बोली
रमन की मां ने बताया कि जब हम लोग दुकान बंद कर दिए थे तो गुमटी कैसे खोलते इतना ही में कुछ लोग आकर बोला गुमटी खोलो मुझे सिगरेट चाहिए। जब हम लोग मना किए तो गंदी-गंदी गालियां देने लगा। फिर मेरे बेटे पर गोली चला दी।
इस दौरान करीब उन लोगों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई है। एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने बताया रमन दास नामक व्यक्ति को मकसूदपुर के रहने वाले हैं। उनको गोली मारी गई है। इससे उनकी मौत हो गई है। उनके भाई रुदल दास को हाथ में गोली लगी है। इलाज के लिए एनएमसीएच पटना भेजा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए…
बिहार में शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण घोषणा के तहत, 48 हजार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण…
दिवाली का त्यौहार रोशनी और खुशी का प्रतीक है, लेकिन इसे स्वच्छता और पर्यावरण के…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार सहित पूरे देश में आयुष्मान वय वंदन कार्ड…
समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद की सामान्य बैठक में शहर के विकास और सौंदर्यीकरण को…
Gaurav Dental & Physiotherapy Hospital Samastipur : समस्तीपुर के गौरव डेंटल एवं फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल में…