Amarjeet Jaikar : इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचा समस्तीपुर का अमरजीत, हिमेश रेशमिया ने दिया गाने का ऑफर.

       

Amarjeet Jaikar : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को उनके काम के साथ-साथ उनकी दरियादिली के लिए भी जाना जाता है. बीते दिनों सोनू ने बिहार के अमरजीत जयकर को एक मौका दिया था. जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही बदलकर रख दी. अब अमरजीत इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे हैं. दरअसल सोनी ने एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें अमरजीत जज विशाल और बाकी सभी लोगों के साथ मंच पर नजर आ रहे हैं.

बता दें कि अमरजीत बिहार के समस्तीपुर के पटोरी गांव का रहने वाला है उसका परिवार काफी गरीब है. पिता एक सैलून में काम करते हैं. दरअसल अमरजीत का एक वीडियो शेयर कर सोनू सूद ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया था. उस एक वीडियो से अमरजीत को रातोंरात शोहरत हासिल हुई थी. जिसके बाद अमरजीत मुंबई भी गए थे. जहां उन्होंने सोनू सूद से मुलाकात भी की थी.

विशाल उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनकी आवाज सीधा दिल तक जाती है. इसके अलावा विशाल मंच पर खड़े होकर अमरजीत से कहते हैं कि उन्हें इंडियन आइडल के अगले सीजन के लिए इंवाइट किया जाता है. इतना ही नहीं विशाल आगे कहते हैं कि वह चाहते हैं अमरजीत उनके और शेखर के साथ दो-चार गाने गाए. ये बात सुनकर वहां मौदूद हर कोई हैरान रह जाता है. वहीं खुद अमरजीत को इस बात पर यकीन नहीं होता है.

अपने इस लाइफ चेंजिंग मूमेंट को शेयर करते हुए अमरजीत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, सोनू सूद सर आपकी वजह से देखिए क्या से क्या हो गया. लु यू सोनू सर और सोनू टीवी, टोनी कक्कड़ भईया. इसके अलावा उन्होंने विशाल और हिमेश के साथ काफी लोगों को टैग करते हुए थैंक कहा है.


 

 

 

Follow Us: