Samastipur Double Murder : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डबल मर्डर कांड का मुख्य आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार.

       

समस्तीपुर, 3 मार्च | संवाददाता

Samastipur Double Murder : समस्तीपुर डबल मर्डर कांड में जिला पुलिस की एक टीम ने कोलकाता के हुगली के चंदन नगर में छापेमारी कर इस मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद अफरोज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि घटना के बाद मोहम्मद अफरोज हुगली चंदननगर के कोलुपुकुर इलाके में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मोबाइल लोकेट कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कोलकाता पुलिस से ट्रांजिट पर लेने के बाद पुलिस कल शनिवार तक उसे लेकर समस्तीपुर पहुंचने वाली है।

शराब कारोबार की भी बात आ रही है सामने :

बताया गया है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाई स्कूल के पास हुए डबल मर्डर मोहम्मद अफरोज संलिप्त था, उसने अपने मित्रों के साथ गंगापुर लीची बागान में मोरवा रायपुर के शुभम मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान मौके पर उपस्थित चश्मदीद अमन ठाकुर की भी बाद में खदेड़ कर गंगापुर हाई स्कूल के पास गोली मार दी गयी थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। डबल मर्डर के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल में बचाया था। उधर इस घटना के पीछे शराब कारोबार की भी बात सामने आ रही है।


बता दें कि 26 फरवरी को बदमाशों ने जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाई स्कूल के पास मोरवा रायपुर के अमन ठाकुर की बाइक से खदेड़ कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही उससे पहले मोरवा लीची बागान में इसी गांव के शुभम मिश्रा की भी गोली मार कर हत्या हुई थी।

 

Follow Us: