Samastipur News : समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट और डकैती के कई मामलों में वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अपराधी की पहचान कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के स्वर्गीय गणेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ “आरडीएक्स” के रूप में हुई है। यह अपनी आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करता था।
यह जानकारी देते हुए सदर 2 एसडीपीओ विजय महतो ने बताया कि एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर इनामी अपराधी को मथुरापुर के मुक्तापुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश पर लूट, डकैती और जानलेवा हमले केअलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। आरडीएक्स का नाम जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था। इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
हालांकि इसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हो पाया है। इससे पहले आरडीएक्स गैंग के ही तीन अपराधियों को मथुरापुर में अलग-अलग कांडों में जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा, वारिसनगर में भी दो अपराधियों को जेल भेजा गया था, जो इसके ही गैंग से ताल्लुक रखते थे।
आरडीएक्स के बड़े भाई गोलू भवानी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सोशल मीडिया से गैंग चलाने में गोलू की भी भूमिका थी। दोनों भाई फेसबुक पर आरडीएक्स और गोलू भवानी नाम से फेसबुक पेज चलाते थे। गोलू भवानी नाम से संचालित हो रहे फेसबुक पेज को पुलिस ने पहले ही डिलीट करवा दिया है। अब आरडीएक्स की गिरफ्तारी के बाद इसके भी पेज को डिलीट करवा दिया गया है।
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा…
Samastipur News : देशभर के कर्मचारी आगामी 20 मई को विभिन्न मांगो को लेकर पूरे…
Mahila Samwad : समस्तीपुर में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को ‘महिला संवाद’ अभियान की…
बिहार के औरंगाबाद ज़िले में आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी में रोटी बैंक समस्तीपुर की टीम…
Bihar Weather Today: बिहार में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान मेघ…
Bihar Weather Today: बिहार में एक बार फिर धूल भरी आंधी और बारिश का दौर…