69th Bihar State Volleyball Championship in Samastipur : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने 69वीं बिहार स्टेट वालीबॉल चैंपियनशिप के विजेता, उप विजेता व तीसरे स्थान पर रहे टीम को ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया,इस मौके पर बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह व संजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर सिंह, नवल किशोर कापरी, इवेंट सचिव अजय कुमार राय आदि मौजूद रहे.
Samastipur News : समस्तीपुर में बिहार वॉलीबॉल संघ बैनर तले जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन एवं जिला क्रीड़ा संघ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के पटेल मैदान में खेले जा रहे चार दिवसीय 69वीं बिहार स्टेट वालीबॉल चैंपियनशिप के अंतिम दिन शुक्रवार को पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में समस्तीपुर ने लगातार 13 वीं बार राज्यस्तरीय खिताब पर अपना कब्जा जमाया। उसने फाइनल मैच में पटना की टीम को 25-19, 23-25, 25-17 व 25-19 के सीधे सेटों में 3-1 के हराया।
वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल में सारण की टीम ने गत वर्ष की विजेता रही भागलपुर को सीधे सेटों में 25-22 व 25-13 से हराकर महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में भागलपुर ने मुंगेर को 2-1 से व महिला वर्ग में मधुबनी ने बेगूसराय को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व पुरुष सेमीफाइनल मुकाबले में समस्तीपुर ने भागलपुर को 3-0 से व पटना ने मुंगेर को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विजेता, उप विजेता व तीसरे स्थान पर रहे टीम को ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया ।
जबकि महिला वर्ग में सारण ने बेगूसराय को एवं भागलपुर ने मधुबनी को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित कर प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। मौके पर बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह व संजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर सिंह, नवल किशोर कापरी, इवेंट सचिव अजय कुमार राय, कोचिंग सचिव नीलकमल राय, संयुक्त सचिव डॉ. सुनील कुमार व वीरेंद्र कुमार सिंह, राम सुमरन सिंह, विधायक बिरेन्द्र कुमार, फैजुर रहमान फैज, मुकुंद कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ. एनके आनंद, आयोजन सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. तरुण कुमार, एथलेटिक सचिन रुस्तम अली आदि थे।