Samastipur Rail News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत योजना के तहत मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 340 करोड़ की लागत बनाने के लिए शिलान्यास किया है। उन्होंने वर्चुअल तरीके देश मे एक साथ 508 स्टेशनों को शिलान्यास किया है। इसके अंतगर्त बिहार के 49 स्टेशनों की श्रेणी समस्तीपुर रेल मंडल में कुल 12 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है।
Samastipur Rail News : समस्तीपुर रेल मंडल के 12 स्टेशनों का सौंदर्यकरण होगा। इनका न्यू लुक सामने आ गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को उस स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भव्य आकार दिया जायेगा. इन स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. इस योजना पर करीब 1005 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर रेल मंडल के 12 स्टेशनों सहित देशभर के कुल 508 स्टेशनों का शिलान्यास करने वाले हैं. शिलान्यास का यह कार्यक्रम वर्चुअली किया जाएगा और कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से अपना संबोधन भी देंगे.इसके लिए मंडल प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.
Under Amrit Bharat Station Scheme, 508 railway stations are set to be redeveloped, leading to a significant transformation of rail infrastructure in India. https://t.co/RavZz4l9Lc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2023
इन सुविधाओं का होगा विकास :
समस्तीपुर रेलवे मंडल के 12 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को उस स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भव्य आकार दिया जायेगा. इन स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. इस योजना पर करीब 1005 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, सर्कुलेटिंग एरिया, हाइमास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी, पीपी शेल्टर, स्टेशन भवन, हाई लेवल प्लेटफाॅर्म, प्लेटफाॅर्म सतह, मुख्य द्वितीय प्रवेश द्वार, लिफ्ट, आइपीआइएस, एस्केलेटर, संरचना एवं कॉनकोर्स आदि का निर्माण व विकास किया जाना है.
रेलवे मंडल के इन 12 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास :
समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशन दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, सहरसा, नरकटियागंज, समस्तीपुर, सगौली, सलौना, बनमनखी, मधुबनी, सकरी एवं जयनगर रेलवे स्टेशन का विकास किया जाना है.
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन :
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 24.1 करोड़ है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, साइनेज, दूसरी प्रवेश द्वार, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा. isइसके साथ ही स्टेशन का पुराना भवन भी पाँच मंजिला भवन में तब्दील हो जाएगा.
दरभंगा रेलवे स्टेशन :
दरभंगा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 340.0 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म सतह, स्टेशन भवन, साइनेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफाॅर्म, आइपीआइएस, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी एवं कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा.
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन :
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 242.0 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफाॅर्म सतह, स्टेशन भवन, साइनेजेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, आइपीआईएस, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी एवं कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा.
मधुबनी रेलवे स्टेशन :
मधुबनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 20.0 करोड़ रुपये है. योजना के तहत यहां पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, साइनेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाना है.
जयनगर रेलवे स्टेशन :
जयनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 17.5 करोड़ रुपये हैं. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, हाइमास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.
सकरी रेलवे स्टेशन :
सकरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 18.9 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.
सहरसा रेलवे स्टेशन :
सहरसा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 41.0 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफाॅर्म सतह , स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.
बनमनखी रेलवे स्टेशन :
बनमनखी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 21.5 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, आइपीआइएस, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.
सलौना रेलवे स्टेशन :
सलौना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 22.3 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, हाई लेवल प्लेटफार्म, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.
नरकटियागंज रेलवे स्टेशन :
नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 29.3 करोड़ रुपये है. इस योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.
सुगौली रेलवे स्टेशन :
सुगौली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 23.3 करोड़ रुपये स्वीकृत है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पी पी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन :
ऐतिहासिक होने की वजह से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जा रहा है. इसके लिए स्वीकृत राशि 205.0 करोड़ रुपये है. इस योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफाॅर्म सतह, स्टेशन भवन, साइनेजेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, आइपीआइएस, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी एवं कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा.
हवाई अड्डा की तरह दिखेंगे स्टेशन :
पीएम मोदी द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मंडल में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस योजना की तैयारी का नेतृत्व डीआरएम विनय श्रीवास्तव कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न स्टेशनों के लिए अलग-अलग राशि खर्च की जाएगी. डीआरएम ने बताया कि पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि अब यह सारे स्टेशन हवाई अड्डा की तरह दिखने लगेंगे.