Bihar

Bihar News : तेजस्वी का बड़ा ऐलान ! बिहार के बाहर वालों को सरकारी नौकरी नहीं, लागू होगा 100 परसेंट डोमिसाइल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : तेजस्वी का बड़ा ऐलान ! बिहार के बाहर वालों को सरकारी नौकरी नहीं, लागू होगा 100 परसेंट डोमिसाइल.

 

Bihar News : बिहार में चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो डोमिसाइल नीति को शत प्रतिशत लागू किया जाएगा। राज्य में सरकारी नौकरियों पर सिर्फ बिहार वासियों का हक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं का फीस माफ होगा और एग्जाम देने के लिए सेंटर तक जाने वाले खर्च का वहन भी सरकार ही करेगी। लालू यादव के छोटे लाल ने नीतीश कुमार पर भी कड़ा प्रहार किया और बड़ा सियासी दांव भी खेल दिया।

 

तेजस्वी यादव ने लोगों से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की। कहा कि हम सत्ता में आए तो इस बार हंड्रेड परसेंट डोमिसाइल नीति लाएंगे ताकि बाहर के लोग यहां नौकरी नहीं करें। बिहार के लोगों का बिहार की नौकरियों पर पूरा हक बने।

उन्होंने कहा कि जब बहाली निकलेगा तो फॉर्म भरने का फीस भी माफ कर दिया जाएगा। और यही नहीं परीक्षा केंद्र तक जाने और लौटने का किराया भी सरकार देगी। अभी सेंटर तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है और पेपर लीक हो जाने से उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है।

यह जिम्मेदारी सरकार की है कि फेयर एग्जाम कराए। लेकिन इस सरकार के पास युवाओं के लिए कोई सोच ही नहीं है। इसलिए एक बार साथ दीजिए हम सब लोग मिलकर नया बिहार बनाएंगे। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन को सपोर्ट करने की अपील की।

दरअसल 2020 के विधानसभा चुनाव से बिहार में नौकरी और रोजगार बड़ा मुद्दा बन रहा है। पिछले दिनों बिहार में बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों का सृजन किया गया और बहाली भी हुई। इसका क्रेडिट लेने में पक्ष और विपक्ष दोनों में होड़ लगी है। आगामी चुनाव में भी नौकरी बड़ा मुद्दा है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला किया। कहा कि युवाओं के लिए थकी हुई सरकार कुछ नहीं कर सकती। इसे हटाना होगा। इसके लिए अभी समय है क्योंकि चुनाव आने वाला है।