Samastipur News : बिहार बागवानी महोत्सव-2023 में समस्तीपुर को मिले 12 पुरस्कार | Bihar Horticulture Festival-2023

       

Samastipur News : बिहार बागवानी महोत्सव-2023 में समस्तीपुर के किसान इमरान सादरी के शिमला लाल मिर्च, मटर, बंधा गोबी, कट फ्लावर सहित 12 पौधों को पुरस्कृत किया गया है.

Samastipur News : बिहार बागवानी महोत्सव-2023 में समस्तीपुर के किसान इमरान सादरी ने विभिन्न वर्गों में कुल 12 पुरस्कार पुरस्कार जीता। वे कई वर्षों से इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं और अब तक उन्होंने अनेकों पुरस्कार जीता है।

उक्त जानकारी देते हुए किसान इमरान सादरी ने बताया कि उनके शिमला लाल मिर्च, मटर, बंधा गोबी, कट फ्लावर सहित 12 पौधों को पुरस्कृत किया गया है। मुझे यह पुरस्कार सामान्य प्रशासन, बिहार सरकार के प्रधान सचिव बी. राजेंद्र एवं कृषि विभाग के प्रधान सचिव एन सरवण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया है।

 


बिहार बागवानी महोत्सव-2023 :

बता दें कि उद्यान निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा पटना में आयोजित किये गए इस महोत्सव में पूरे बिहार से सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेने आते हैं। विदित हो कि उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिए एक बागवानी प्रतियोगिता चलाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसान को उन्हें 10,000 रुपये की पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।

इस प्रतियोगिता (Bihar Horticulture Festival-2023) का आयोजन 25 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क (आर ब्लॉक ) पटना में आयोजित किया गया था। इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। बिहार बगवानी महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसान को ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है।

 

Follow Us: