Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा ! ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर में तीन युवक घायल, पटना रेफर.

       

Samastipur Road Accident  समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रोसरा समस्तीपुर पथ पर शनिवार शाम शंकर चौक के समीप ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गए तीनों को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां से तीनों को पटना रेफर कर दिया गया है। उधर इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।

जख़्मी युवक बेलसंडीतारा वार्ड 2 निवासी अट्ठू राय का पुत्र अमृत कुमार, सुरेंद्र राय का पुत्र सुभाष कुमार और नरेश राय का पुत्र कर्ण कुमार है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जख़्मी युवक अमृत का दाहिना पैर घुटना के समीप टूट गया है। जबकि, सुभाष को दोनों पैर और हेड इंजरी है। तीसरे जख़्मी युवक कर्ण कुमार के बांए पांव में जख़्म बताया गया है।

बताया गया है कि तीनों युवक विभूतिपुर से समस्तीपुर की ओर जा रहे थे जबकि ट्रैक्टर चालक समस्तीपुर से रोसरा की ओर जा रहा था इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई घटना के बाद काफी देर तक तीनों सड़क पर पड़े रहे बाद में मामले की जानकारी पर अस्पताल से एम्बुलेंस को भेजा गया तब जाकर जख़्मी तीनों युवक को अस्पताल पहुंचाया गया बाद में परिजनों को जानकारी मिली तो वे लोग भी अस्पताल पहुंचे।

 


Follow Us: