Samastipur : समस्तीपुर ज़िले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 42 वर्षीय महिला को लेकर एक इमाम फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति ने इमाम एवं उसके 4-5 सहयोगी पर साजिश कर अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए थाने में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पति ने आशंका जताते हुए कहा कि नगद व जेवर के लोभ मे आरोपी उसकी पत्नी की हत्या भी कर सकते हैं।
पीड़ित पति ने थाने में की लिखित शिकायत :
उक्त घटना की जानकारी मिलने पर दूसरे प्रदेश से आये महिला के पति ने इमाम एवं उसके 4-5 सहयोगी पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाने में दिए आवेदन में पीड़ित पति ने कहा कि वह प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी यहां गांव में रहती थी जिसका उक्त इमाम ने अपने चार – पांच सहयोगियों के साथ अपहरण कर लिया। घर में पुत्री की शादी के लिए 80 हजार रूपये नगद एवं सोने के जेवर रखा था। वह भी गायब है। पति ने आशंका जताते हुए कहा कि नगद व जेवर के लोभ मे ही आरोपी ने उसकी पत्नी गुमराह कर ले गए हैं। वे लोग उसकी हत्या भी कर सकते हैं।