समस्तीपुर में पेड़ से टकराई बाइक, सवार युवक की मौत.

सरायरंजन . मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में ग्रामीण सड़क पर शनिवार की रात अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई. इसमें बाइक सवार युवक जो टेंट हाउस में रहकर मजदूरी करता था उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

   

मृत युवक की पहचान उक्त पंचायत के वार्ड 10 निवासी विकास कुमार साह (25) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

घटना के संबंध में परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि युवक बाइक से गांव में ही किसी के यहां भोज खाने के लिए गया हुआ था. भोज खाकर लौटने के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई. पेड़ से बाइक टकराने के बाद युवक की पेड़ में जबरदस्त ठोकर लग गया.

 

जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उसकी पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसकी एक पुत्री है. युवक की मौत की सूचना पर मृतक के पत्नी, पुत्री, माता का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत की सूचना पर संत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है.

   

Leave a Comment