समस्तीपुर सदर अस्पताल में रखा गया बायो मेडिकल कचरा हटा दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित सफाई कर्मियों को निर्धारित स्थल पर ही बायो मेडिकल कचरा रखने का आदेश दिया गया है।
खुले में बायो मेडिकल कचरा रखने पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि खुले में कचरे का भंडारण किया जा रहा था, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा था।
इस मुद्दे को समस्तीपुर टुडे में “मेडिकल कचरा खुले में रखा, संक्रमण फैलने का खतरा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया था। खबर के प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया और स्थल की जांच की। इसके बाद, रविवार की शाम तक सभी मेडिकल कचरे का उठाव करवा दिया गया।
यह ध्यान देने योग्य है कि सदर अस्पताल के पीकू वार्ड के बगल में लंबे समय से बायो मेडिकल कचरे का खुले में भंडारण किया जा रहा था। कचरा नहीं उठाए जाने के कारण सभी डस्टबीन भर गए थे, जिससे कचरा खुले में ही रखा जा रहा था।